हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आखिरकार लंबे समय बाद प्रदेश के स्कूलों में डीपीई के पदों पर प्रोमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों की सीनियोरिटी लिस्ट मांगी गई है। पिछले काफी समय से शिक्षक डीपीई के पदों पर प्रोमोशन और भर्ती न होने से परेशान हैं।
इन शिक्षकों का कहना है कि साल 2013 से अभी तक न तो डीपीई के पदों पर प्रोमोशन हो पाई है और न ही खाली पदों को भरा गया है। ऐसे में अब उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 20 मार्च तक सीनियोरिटी लिस्ट मांगी गई है।
इसमें 2014 से 2021 उन शिक्षकों का डाटा मांगा गया है, जिनकी प्रोमोशन होनी है। प्रदेश के स्कूलों में पिछले काफी समय से शारीरिक शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है।
इसके चलते कई स्कूलों में तो स्थिति ऐसी है कि छात्र चाहते हुए भी जमा एक और जमा दो कक्षा में शारीरिक शिक्षा विषय नहीं ले पाते। प्रदेश में 500 के लगभग वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में शिक्षक ही नहीं हैं। वहीं दो हजार के लगभग के पद रिक्त हैं।