राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीखर में वीरवार को अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों की अब तक की प्रोग्रेस रिपोर्ट, फॉर्मेटिव एसेसमेंट्स तथा फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । प्रधानाचार्य राकेश सरमेट ने बताया कि हर बच्चे की रिपोर्ट को उनके अभिभावकों के साथ साझा किया गया। इसके अतिरिक्त हर घर पाठशाला तथा ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही कठिनाइयों और परेशानियों के बारे में भी अभिभावकों के साथ विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया। उन्होने अभिभावकों से बच्चों द्वारा किए जा रहे मोबाईल फोन के दुरूपयोग पर अंकुश लगाने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि ऑन लाईन कक्षाओं के दौरान बच्चों पर निगरानी रखी जाए और बच्चों को मोबाईल फोन का इस्तेमाल केवल पढ़ाई के दौरान करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होने युवाओं ं में बढ़ती नशे की लत तथा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में भी अभिभावकों को विस्तार से जागरूक किया गया ।
अनुरोध भी किया गया कि सभी अभिभावक व एसएमसी बच्चों पर निगरानी रखे । उन्होने बताया कि सभी अभिभावक शिक्षा संवाद कार्यक्रम से प्रभावित एवं संतुष्ट थे। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल के अध्यापकों द्वारा कोरोनाकाल में घर घर जाकर ऑनलाइन पढ़ाई का निरीक्षण करने की जो मुहीम चलाई गई उसकी हर स्तर पर सराहना हुई है और इसका अनुसरण अन्य स्कूलों के अध्यापक भी करने लगे हैं ।