शिमला 06 जून
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिखर में सोमवार को शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया । जिसमे करीब 50 अभिभावकों और अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम सिंह ने की ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार सरमेट द्वारा सभी उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया तथा शिक्षा संवाद के हर बिंदु जैसे विद्यांजलि, आॅनलाईन, आॅफलाईन कक्षाएं फॉर्मेटिव एवम सम्मेटिव असेसमेंट के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया । इस अवसर पर बच्चों को नशे से दूर रखने में अभिभावकों के योगदान पर भी विचार सांझा किए गए।
बताया कि अधिकतर माता पिता स्कूल की कार्यप्रणाली से काफी संतुष्ट थे। इसके अतिरिक्त स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर नारा लेखन, पेंटिंग च भाषण प्रतियोगिता इत्यादि गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। बच्चों द्वारा बैनरों तथा नारों के साथ निकाली गई रैली े कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। प्रधानाचार्य राकेश सरमेट ने अभिभावकों से रचनात्मक सहयोग देने का आह्वान किया गया !