राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग का वार्षिक समारोह आयोजित
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षित युवा ही समाज को नई राह दिखा सकते हैं। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में आयोजित वार्षिक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को पूर्ण बनाती है। उन्होंने कहा कि अभिभावक एवं अध्यापक शिक्षा और संस्कारों की नींव डालकर युवा मन को भविष्य के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि शिक्षा को अपने जीवन में उतारे और उत्तरदायी नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा करें।
उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा की दृष्टि से आदर्श बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग विद्यालय महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में चरणबद्ध आधार पर स्मार्ट शिक्षा प्रणाली स्थापित की जा रही है।
उन्होंने इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि विजेता छात्रों की अच्छी आदतों को अपनाएं और सदैव नशे से दूर रहें।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर हनुमान बड़ोग में डंगा लगवाने के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को 21 हजार रुपए तथा बच्चों को 2100 रुपए देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सी.डी. बंसल, ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के प्रधान प्रेम चंद, ग्राम पंचायत धुन्धन की प्रधान शंकुतला शर्मा, हनुमान बड़ोग के उप प्रधान कर्म चंद, वार्ड सदस्य कांता देवी, कृष्ण चंद, निशा और सुनीता, एसएमसी अध्यक्ष हेम चंद, स्थानीय महिला मण्डल की प्रधान सुनीता शर्मा, प्राथमिक विद्यालय एस.एम.सी अध्यक्ष पंकज शर्मा, युवक मण्डल प्रधान लक्की, विद्यालय के मुख्य अध्यापक प्रकाश चंद, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक तथा छात्र उपस्थित थे।