बड़सर :उपमंडल में आपको बता दें उपनिदेशक शिक्षा जिला हमीरपुर की तरफ़ से प्रेस नोट 11,6,2020 को दिया गया था कोविड-19 में उन्हीं बच्चों से ट्यूशन फीस ली जाएगी जो बच्चे ऑनलाइन पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा आपको बता दें या एक घटना उपमंडल बड़सर एक स्कूल में में होती नजर आई जहां एक बच्चा पिछले साल यूकेजी में पढ़ता था और इस साल वह बच्चा फर्स्ट क्लास में पढ़ रहा है पिछले साल उस बच्चे से स्कूल फीस 7:50 से ली जाती थी और अब उसी बच्चे से ₹800 ट्यूशन फीस वसूली जा रही है तो जब स्कूल में बात की गई कि आप किस तरह से ₹800 ट्यूशन फीस ले रहे हो तो स्कूल की तरफ से जवाब आया की कोविड-19 में सरकार की तरफ से हमें भी आदेश थे कि आप किसी भी स्टाफ की सैलरी नहीं रोक सकते हैं तो इसका मतलब साफ साफ नजर आ रहा है कि स्कूल भी अपनी मनमर्जी से ट्यूशन फीस वसूल रहे हैं
हिमाचल सरकार और प्राइवेट स्कूल कर रहे हैं गुमराह
यहां तक हिमाचल सरकार ने करोना टाइम पर स्कूलों को निर्देश दिए गए थे कि आप बच्चों से कोई भी फीस नहीं ले सकते हैं प्राइवेट स्कूलों ने सरकार निर्देशों को ना मानते हुए बच्चों से स्कूल फीस वसूली गई










