सोलन, 21फरवरी
सोलन का पीजी कॉलेज जहाँ विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस कॉलेज में छात्र किन्नौर सिरमौर , शिमला और सोलन से पढ़ने के लिए आते है। लेकिन विडंबना यह है कि कॉलेज में विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। कॉलेज में शौचालयों की हालत बेहद खस्ता है।
कॉलेज का मैदान देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि उसे वर्ष में शायद एक दो बार ही साफ़ किया जाता हो। वहीँ विद्यार्थियों को कक्षाएं लगाने के लिए अब भवन छोटे पड़ने लग गए है लेकिन सरकार द्वारा घोषणाएं करने के बाद भी नया भवन नहीं दिया जा रहा है। वहीँ कॉलेज में अपना ऑडिटोरियम भी नहीं है। ऑडिटोरियम के लिए भी कई बार घोषणाएँ की गई है लेकिन उन्हें भी पूरा नहीं किया गया है।
अधिक जानकारी देते हुए एबीवीपी अध्यक्ष राहुल चौहान ने बताया कि उनकी काफी समय से मांग है कि कॉलेज में बीकॉम ब्लॉक बनना चाहिए लेकिन वह नहीं बन रहा है। भवन न होने की वजह से विद्यार्थियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि चार माह पहले शिक्षा मंत्री द्वारा आठ पानी के कूलर लगाने की घोषणा की थी जिसमें से आज तक एक भी कूलर कॉलेज में नहीं लग पाया है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज के आस पास ऐसे कई क्षेत्र है जो नशे के अड्डे बन चुके है लेकिन उस पर कॉलेज प्रशासन और पुलिस शिकायत करने पर भी कुछ कार्रवाई अमल में नहीं ला रही है। जिसकी वजह से कॉलेज में नशे पर लगाम नहीं लग रही है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए कोई भी पार्किंग नहीं है जिसकी वजह से विद्यार्थियों को बेहद परेशानियां आती है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की लाइब्रेरी में लाइट्स नहीं है और फर्नीचर भी टूटा पड़ा है। जिसे जल्द ठीक करवाया जाना चाहिए।