केलांग, 01 सितम्बर, 2025:
भारतीय मौसम विभाग, शिमला द्वारा दिनांक 01 सितम्बर, 2025 को जिला लाहौल एवं स्पीति में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान सड़क बंद होने, अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) और भूस्खलन की संभावना जताई गई है। ऐसे हालात में विद्यार्थियों की आवाजाही सुरक्षित न होने के कारण जिला प्रशासन ने सावधानी के तौर पर शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है।
जिला दंडाधिकारी–cum–अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) लाहौल एवं स्पीति, किरण भड़ाना ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 एवं 34(एम) के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है कि 01 सितम्बर, 2025 (सोमवार) को लाहौल उपमंडल, उदयपुर उपमंडल तथा काजा उपमंडल में स्थित सभी सरकारी/निजी शैक्षणिक संस्थान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) एवं आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
सभी संबंधित संस्थानों के प्रमुखों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि लोग सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से परहेज करें तथा समय-समय पर जारी की जाने वाली सुरक्षा सलाह का पालन करें










