08मार्च शिमला
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव आयोग ने 31 मार्च को चुनाव कराने की घोषणा की है। यह सीट सांसद आनंद शर्मा का कार्यकाल पूरा होने के बाद रिक्त होने जा रही है।
आयोग की ओर से सोमवार को जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इस सीट के लिए 31 मार्च को सुबह नौ से सांय चार बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतगणना होगी और चुनाव नतीजा जारी होगा। दो अप्रैल तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासु ने बताया कि 14 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 21 मार्च है और 22 मार्च को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 24 मार्च नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए मतदान हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर के डॉ. वाईएस परमार विस पुस्तकालय में होगा।
बता दें कि प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के लिए तीन सीटें तय हैं। इनमें से एक सीट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और एक अन्य पर इंदु गोस्वामी नियुक्त हैं। वहीं एक पर कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा नियुक्त हैं।