बिजली बोर्ड कालाअंब में बिजली के बिलों में गड़बड़ी के चलते कालाअंब के 3 बड़े अधिकारियों को बिजली बोर्ड ने निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार विद्युत बोर्ड की कमर्शियल कार्यालय आईटी कार्य निरीक्षण टीम ने पिछले दिनों औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरात कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत बिलिंग प्रणाली में अनियमितताएं पाई गई थीं, जिसके चलते कालाअंब के 3 बड़े अधिकारियों जिसमें तत्कालीन एसडीओ जो वर्तमान में प्रमोट होकर एक्सईएन बन गए हैं व 2 सीनियर असिस्टेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं पाया गया।
बिजली बोर्ड के संयुक्त निदेशक अनुराग परासर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ अन्य कर्मचारियों को भी जांच के घेरे में लिया गया है, जिसके चलते इन पर बोर्ड ने जांच बैठा दी है।
परासर ने बताया कि इसके अलावा पांवटा साहिब, बद्दी और नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में बिजली बोर्ड में तैनात अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अगर इन अधिकारियों पर भी अनियमितताओं के आरोप लगते हैं तो इन्हें भी निलंबित किया जा सकता है।