राजगढ़ 29 अप्रैल । हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के पैंशनर्ज वेलफेयर संघ राजगढ़ इकाई की बैठक आगामी पहली मई को प्रातः 11 बजे चिरंजीव होटल राजगढ़ में रखी गई है । जिसमें पैंशनर्ज कल्याण संघ की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जाएगा । यह जानकारी पैंशनर्ज कल्याण संघ राजगढ़ इकाई के प्रधान मोहिन्द्र नाथ तिवारी ने दी है । उन्होने बताया कि बैठक में नई कार्यकारिणी के चुनाव के अतिरिक्त पैंशनर्ज संबधी विभिन्न समस्याओं बारे भी मंथन किया जाएगा जिसका प्रस्ताव पारित करके प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा । तिवारी ने विद्युत बोर्ड से सेवानिवृत सभी कर्मचारियों से आग्रह किया गया है कि पहल मई को होने वाली संघ की बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करे ।