राजधानी शिमला के रामपुर में तकलेच के 66 केवी नोगली समोली की पुरानी तारों को बदलने का कार्य 11 से 13 मार्च तक किया जाएगा। इसके लिए आज से अगले 3 दिन करीब 8 घंटे का पावर कट रोज रहेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए बिजली विभाग नोगली के SDO अरुण शर्मा ने बताया कि जो कार्य 9 मार्च और 10 मार्च को प्रस्तावित था, वह किसी कार्य के चलते स्थगित कर दिया गया है। अब शटडाउन 11, 12 तथा 13 मार्च को लिया जाएगा।
इसके चलते आज से 13 मार्च तक बरांदली, नेहरा, दलोग, नागाधार, शरन, जारशी के अलावा इसके आसपास के इलाकों में सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बन्द रहेगी। तकलेच बिजली विभाग के SDO शाम लाल ठाकुर ने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है।