हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल पॉवर कॉरपोरेशन के निदेशक कार्मिक डॉ अमित कुमार से मिला और ओपीएस बहाली के लिए एक ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने अन्य निगमों एवं बोर्डों की भांति पॉवर कॉरपोरेशन में भी ओपीएस लागू करने के लिए अपना पक्ष रखा। पॉवर कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड में ओपीएस लागू किए जाने का स्वागत किया और इसी तर्ज पर पॉवर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को भी ओपीएस दिए जाने का अनुरोध किया। हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने निगम के कर्मचारियों को ओपीएस दिए जाने का अनुरोध पत्र स्वीकार किया और उन्हें इस दिशा में उचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया।