शिमला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र के पर्व में बढ़कर भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा है कि सभी को बगैर किसी भय से निर्भिक होकर अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में एक एक मत का बहुत बड़ा महत्व है जब हम अपने भविष्य के लिए किसी भी राजनैतिक दल को अपना पूर्ण समर्थन देते है जो किसी भी लोकतांत्रिक देश की राजनीति की दिशा व दशा तय करते हैं।
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा ही लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए देशहित व जनहित को सर्वोपरि रखा है। किसी भी राजनैतिक दल के लिये जब वह देश की बागडोर संभालता है उस के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आती है और इस जिम्मेदारी का कांग्रेस ने सदैव ही पालन किया है। आज देश मे जिस प्रकार से लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है वह बहुत ही चिंता की बात है। देश की एकता और अखंडता पर किसी भी प्रकार की आंच न आये इसके लिए उन्हें ऐसी सरकार को चुनना होगा जो सभी से न्याय करते हुए सभी के अधिकारों की रक्षा करें।