शिमला 17 जनवरी
मध्य प्रदेश की राजधानी शिमला के दसवीं के 2 विद्यार्थियों का चयन प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा के लिए हुआ है। एक छात्र दयानंद पब्लिक स्कूल का है जबकि दूसरी छात्रा जीसस एंड मैरी की है। दोनों ही छात्र प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे।
दयानंद पब्लिक स्कूल से शौर्य वालिया जबकि कान्वेंट ऑफ़ जीसस मैरी से सना धर्मा को चयनित किया गया है।
दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अनुपम ने कहा कि शौर्य का चयन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है। 24 जनवरी को वह दिल्ली रवाना होंगे। 27 जनवरी को प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चरचा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
शौर्य वालिया ने कहा कि यह उनके लिए प्रधानमंत्री से सीधे मुलाकात करने का स्वर्णिम मौका है। माता अनुपम वालिया और पिता विशाल वालिया ने कहा कि दिसंबर माह में ऑनलाइन शौर्य ने सेव इन्वायरनमेंट फोर फ्यूचर जेनरेशन विषय पर निबंध लिखकर भेजा था। शौर्य के चयन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें सूचना दी गई है। वहीं कान्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी की छात्रा सना धर्मा ने कहा कि उन्होंने ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग (निबंध लेखन प्रतियोगिता) में भाग लिया था। शिक्षा विभाग की ओर से उनके चयनित होने की सूचना मिलने पर वे उत्साहित है। सना की माता लवली धर्मा और सुनील धर्मा ने गांव जरोल कोटगढ़ ने बताया कि ऐसे मौके बहुत कम मिलते है। सना और पूरा परिवार खुश है।