कोरोना की महामारी से आज पूरा विश्व ग्रसित है। देश में भी इस महामारी की काली छाया अपने कदम धीरे धीरे बढ़ा रही है।
वहीं इस महामारी के बीच लॉक डाउन के चलते कई परिवार अपने घरों से दूर हैं और उनको खाने पीने की किल्लत से गुजरना पड़ रहा है।
ऐसे लोगों की सहायता के लिए सरकार के साथ कई सामाजिक संस्थाएं और एनजीओ आगे आई हैं और पूरी ताकत से ऐसे लोगों तक प्रशासन के साथ मिल कर आवश्यक चीजें मुहैया करवाने में लगी हुई हैं।
इसी कड़ी में शिमला की गुप्ता परिवार सेवा समिति द्वारा आज संजौली, पंथाघाटी और भराड़ी में जरूरत मन्द लोगों को राशन वितरण करते किया गया।
समिति के सदस्यों अशोक गुप्ता, महेश गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, विनोद गुप्ता और अजय गुप्ता ने बताया कि आज करीब 70 परिवारों को राशन वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि अभी तक समिति ने लगभग 200 परिवारों को राशन मुहैया करवाया है। वहीं यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। उन्होने ना केवल राशन बाँटे पर सांइटिज़ेर और मास्क भी उपलब्ध करवाए।
उन्होंने गुप्ता परिवार सेवा समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया जो इस कोरोना महामारी के कठिन दिनों में जरूरतमन्द लोगों के लिए प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार राशन वितरण करने के लिए भरपूर सहयोग दे रहे हैं।