स्थानीय लोगों ने टेªनिंग अवधि को तीन माह करने की डीसी से की मांग
शिमला 11 जून । मशोबरा विकास खंड की ग्राम पंचायत पीरन में सिलाई सेंटर खोलने के लिए ग्राम संगठन पीरन की प्रधान बिमला वर्मा, सचिव विद्या चौहान सहित अन्य सभी महिलाओं ने डीसी शिमला अनुपम कश्यप, डायरेक्टर यूको आरसेटी तान्या शर्मा, बीडीओ मशोबरा अंकित कोटिया, क्योंथल क्लस्टर समूह की प्रधान गीता ठाकुर, पूजा ठाकुर, सविता नेगी सहित सभी महनुभावो का आभार व्यक्त किया है । बिमला वर्मा और विद्या चौहान ने बताया कि इस सिलाई सेंटर के खुलने से पीरन पंचायत की 35 बेरोजगार महिलाएं स्वाबलंबी बनेगी। इन्होने बताया कि पीरन में काफी वर्षों के अंतराल के उपरांत सिलाई सैंटर खुला है ।
दूसरी ओर पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रीतम सिंह ठाकुर ने भी सिलाई सेंटर खोलने के लिए आभार व्यक्त किया है । इन्होने डीसी शिमला से आग्रह किया है कि सिलाई प्रशिक्षण की अवधि को एक महीने से बढ़ाकर कम से कम तीन माह की जानी चाहिए ताकि महिलाओं को सिलाई कार्य में दक्षता हासिल हो सके । इनका कहना है कि एक माह की प्रशिक्षण अवधि बहुत कम है । इस दौरान ं महिलाएं केवल सिलाई की बेसिक ही सीख पाएगी और प्रशिक्षण के उपरांत अधिकांश महिलाएं दक्ष न होने कारण सिलाई कार्य नहीं कर पाएगी । इनका कहना है कि सिलाई कार्य हर व्यक्ति से जुड़ा है जब तक सिलाई कार्य में दक्षता हासिल नहीं होगी महिलाओं का स्वाबलंबी बनना केवल कागजों तक सीमित हो जाएगा ।