हमीरपुर, 20 सितम्बर। हिमाचल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता और सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में सरकारी व्यवस्था अब केवल खास लोगों के लिए खुली हुई है। यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रमोशन के दरवाजे पूरी तरह बंद कर दिए हैं और अपने चहेतों को एक्सटेंशन और री-एम्प्लॉयमेंट का विशेषाधिकार देकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि टोनी देवी में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता 7 महीने पहले रिटायर हुए थे। उन्हें एक्सटेंशन मिली, फिर 19 अगस्त को उन्होंने त्यागपत्र दिया। सरकार ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर अधिसूचना जारी की, लेकिन 20 दिन बाद उन्हें पुनः नौकरी पर रख लिया गया। यही नहीं, भोरंज मंडल के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और सुजानपुर के खंड विकास अधिकारी को भी रिटायरमेंट के बाद री-एम्प्लॉयमेंट दी गई।
राजेंद्र राणा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के चीफ़ इंजीनियर के रिटायर होने के बाद चार्ज अधीक्षण अभियंता को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से प्रमोशन की दहलीज पर खड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के हक़ों की अनदेखी हो रही है और प्रशासनिक असंतोष बढ़ रहा है।
राणा ने तंज कसते हुए कहा, “यह खेल केवल एक्सटेंशन और री-एम्प्लॉयमेंट तक सीमित नहीं है। साफ़ दिख रहा है कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि सरकार में दाल ही पूरी तरह काली है।”
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसी तरह सरकार केवल अपने चहेतों को लाभ देती रही, तो कर्मचारियों में असंतोष और प्रशासनिक स्तर पर अव्यवस्था बढ़ेगी।










