ऐसी मूंजरे जोगी जवाना नामक नाटी पर पीरन मेले मेें झूमे लोग
शिमला 04 नवंबर । भैया दूज के अवसर पर मशोबरा ब्लॉक के पीरन में जुन्गा देवता के नाम पर अतीत से मनाए माने जाने वाला रविवार को संपन हुआ । मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्थानीय लोगों द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा अर्थात जातर हजारों लोगों के आकर्षण का केंद्र रही । मेले में सूचना एवंज न सपंर्क विभाग के जै ईश्वरी कलामंच के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीत गाकर मेले में आए लोगों का भरपूर मनोरजंन किया गया । इस मौके पर प्रसिद्ध लोकगायिका रोशनी जस्टा ने अपनी सुरीली आवाज में सिरमौर का प्रसिद्व गीत ऐसी मूजरे जोगी जवाना बे छेड़ू चोजोरी गोरखीय सुनाकर मेले में लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया ।
इसी प्रकार राजेश धालटा ने अपनी सुरीली आवाज में दमादम मस्त कलंदर सिंधी और छाप तिलक सब छिनी रे मोहे नैना मिलाए के गाकर वाही वाही लुटी । चेतन गर्ग और दल की प्रभारी रोशनी जस्टा ने गोरखा स्वांग निकाल कर प्रदेश की अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं और युवा को नशे से दूर रहने का संदेश दिया । दल के कलाकार रीता, दीया कौशिक, लता ठाकुर ने मंडियाली , सिरमौरी और शिमला जिला में गाई जाने वाली नाटियों का गुलदस्ता पेश करके श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । मनोज ने पारंपरिक झूरी, गंगी सुनाकर लोगों को अतीत में गाए जाने वाले गीतों बारे जानकारी दी गई ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पंचायत प्रधान किरण शर्मा ने लोगों को बधाई देते हुए मेला आयोजक समिति को दस हजार रूपये देने की घोषणा की । मेला समिति के प्रधान अतर सिंह ठाकुर कहा कि भैयादूज पर पीरन में पीठासीन देवता जुन्गा के नाम पर कालांतर से मेला आयोजित किया जाता है । जिसमें सबसे पहले 22 टीका के स्थान पर स्थानीय देवता के गुर से मेले की इजाजत ली जाती है । तत्पश्चात मेला आरंभ होता है । गांव के वरिष्ठ नागरिक दया राम वर्मा, दौलत राम मेहता का कहना है कि इस प्राचीन मेले को देखने दूर दूर से लोग आते है । गांव की विवाहित बेटियां भी भैयादूज पर अपने कुलदेवता का आर्शिवाद पाने के लिए मायके आती है ।
इससे पहले स्थानीय लोगों द्वारा ढोल नगाड़ों व शहनाई की धुन पर शोभा यात्रा निकाली गई जोकि 22 टीका स्थान जुब्बड़ से होती हुई ठौड़ माता के मंदिर में संपन हुई । इस मौके पर पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा, अतर सिंह ठाकुर दौलत राम मेहता, मोहन वर्मा, चुन्नी लाल ठाकुर, जबर सिंह ठाकुर, खजान सिंह वर्मा, सुरेश शर्मा, हंस राज वर्मा, रामगोपाल मेहता , नेत्र सिंह वर्मा, शुभम वर्मा, नीरज ठाकुर, अंकुश ठाकुर सहित अन्य गणमांन्य व्यक्ति मौजूद रहे ।