शिमला
हिमाचल प्रदेश में फर्जी नौकरि दिलाने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। अब सचिवालय में भी नौकरी हासिल करने के लिए फर्जीवाड़े का सहारा दिया गया है। आप है कि क्लार्क और चपरासी बनने के लिए फर्जी हस्ताक्षर के सहारे नियुक्ति पत्र पेश किया गया है।
लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ से मामला पकड़ा गया। डिप्टी सेक्रेटरी रैंक के एक अधिकारी की शिकायत पर थाना छोटा शिमला में एफआईआर दर्ज हो गई है। सचिवालय के डिप्टी सेक्रेटरी मनजीत बंसल ने छोटा शिमला थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।शिकायतकर्ता के अनुसार पारस नामक व्यक्ति ने चपरासी पद व अजय ने क्लर्क पद पर नौकरी हासिल करने के लिए जाली हस्ताक्षर करके नियुक्ति पत्र (अपॉइंटमेंट लेटर) पेश किए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सचिवालय में जब चपरासी और क्लर्क के पदों पर हुई भर्ती की जांच पड़ताल की जा रही थी और उनका रिकार्ड तैयार किया जा रहा था। इस दौरान धांधली का पता चला। 2 युवक जिसमें एक चपरासी, जबकि दूसरा क्लर्क के पद पर तैनात था. उनके सचिवालय में जो सर्टिफिकेट जमा करवाए गए थे वे फर्जी पाए गए।विभाग के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी डिप्टी सेक्रेटरी मंजीत बंसल को दी. जिसके बाद उप सचिव मंजीत बंसल ने इसे लेकर छोटा शिमला थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है। जांच में कई नए खुलासे हो सकते हैं।