हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसों की डिमांड की जा रही है। अज्ञात बदमाशों ने फेसबुक अकाउंट पर मुख्यमंत्री की फोटो लगाई है और मैसेंजर से संदेश भेजकर लोगों से पैसों की डिमांड की।
हालांकि, CMO ऑफिस और CM के IT सेल की ओर से इस बारे में साइबर सेल को अभी तक शिकायत नहीं भेजी गई हैं। बावजूद इसके साइबर सेल ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले हिमाचल के पूर्व राज्यपाल आर्लेकर का फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था।
CM की फोटो लगे फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर से लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिसमें लिखा जा रहा है कि मेरे फ्रेंड के पास मेरे 20 हजार हैं। उसका अकाउंट नहीं चल रहा है, ऐसे में आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर रहा हूं। कई लोगों से पैसें मांगे भी जा रहे हैं।
साइबर सेल शिमला ASP भूपेंद्र नेगी का कहना है कि हमें CM ऑफिस से इस बारे में शिकायत नहीं मिली हैं। CM के फर्जी फोटो लगाकर कुछ शातिर पैसों की डिमांड कर रहे हैं। इस मामले को हमने गंभीरता से लिया है। हम जांच कर रहे है कि आखिर कौन इस तरह की हरकत कर रहा है।