सिरमौर जिला के शिलाई रोनाहट क्षेत्र में कुछ बदमाश युवको ने एक व्यक्ति और उसकी 9 साल की बच्ची को बेरहमी से पीट दिया । युवको की मारपीट से बच्ची को काफी चोटे आई है उसे उपचार के लिए शिलाई अस्पताल ले जाया गया, पर उसकी हालत को देखते हुए उसे फिर नाहन अस्पताल भेजा गया , लेकिन बच्ची की हालात गंभीर होता देख नाहन अस्पताल से उसे आईजीएमसी रैफर किया गया ।
आईजीएमसी में उपचाराधीन बच्ची कर उपचार चल रहा है । हैरत यह की इस मारपीट की घटना को सात दिन हो चुके है और शिलाई की पुलिस मारपीट करने वालो पर कोई कार्रवाई नही कर रही है । परिजनो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है ।
वही इस मामले को लेकर आईजीएमसी में उपचाराधीन बच्ची के पिता दिनेश शर्मा ने कहा कि सात दिन वहले वह रोनाट में शाम के समय अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे तो वहां पर सडक़ किनारे गाड़ी पार्क की तो कुछ युवकों ने आकर उनसे मार पिटाई शुरू कर दी और डंडे से पिटाई की जिसमें
उन्हें और उनकी बेटी को काफी चोटें आई है । बेटी को शिलाई अस्पताल लाया गया जहां से नहान के लिए रेफर किया गया लेकिन वहां से भी शिमला के लिए रेफर किया गया और इलाज चल रहा है । उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने बिना किसी कारण के उनके साथ मारपीट की और इसको लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है ,लेकिन 7 दिन बाद भी उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई
,जबकि पुलिस में शिकायत नाम लिखा कर दी गई है । उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की माग की है ।