चम्बा
हिमाचल प्रदेश के दूरदराज जिला चंबा के मुख्यालय के साथ लगती कीड़ी पंचायत के मतियारा गांव में शादी के खुशियों का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब शादी का सेहरा पहने दूल्हे के पिता की दिल दिल का दौरा पड़ने से दुःखद मौत हो गई।
सूचना के अनुसार घटना शनिवार की है। जब मतियारा गांव में देसराज पुत्र दिवंगत नानकू राम अपने छोटे बेटे की शादी की खुशी में मशगूल थे। शाम को बेटे की बारात की तैयारी चल रही थी । उसी दौरान दूल्हे के बेटे के छाती में अचानक तेज दर्द उठा। उसने बेटे को बताया और उनका बड़ा बेटा उन्हें चंबा अस्पताल ले गया। पूरा परिवार उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो गया। चंबा अस्पताल से रात को उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा के लिए रेफर कर दिया गया। उसके बाद बेटा उन्हें पठानकोट के निजी अस्पताल ले गया। इधर छोटे बेटे के फेरे चल रहे थे कि उधर पिता के निधन की खबर मिली। पिता के निधन की खबर सुनते ही बेटे के पैरों तले जमीन खिसक गई।परंतु छोटा बेटा चाहकर भी अपने पिता के पास नहीं जा पाया। खबर सुनते ही छोटा बेटा ससुराल से घर लौट आया। रविवार को पठानकोट से शव चंबा लाया गया। जिस घर में शादी ही शहनाई गूंज रही थी, उसमें अचानक मातम छा गया।
एमएस डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि सीने में दर्द से पीड़ित मरीज को मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया था। जिसे उपचार के बाद टांडा के लिए रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि बाद में उसकी मौत हो गई है। ।