शिमला
हिमाचल की राजधानी में हो रही लगातार बारिश के चलते रात को छोटा शिमला लक्ष्मी नारायण मंदिर के साथ निर्माणधीन ढंगा संवाद कक्ष के साथ से नीचे गिर गया है। गनिमियत यह रही की इससे किसी की जान खतरे में नहीं पड़ी। अभी ठेकेदार ने ऊपर से तिरपाल डाल दिया है ।
बारिश जारी रही तो संवाद कक्ष के भवन के कोने को व पुलिस गुमटी तक को खतरा हो सकता है।