मशोबरा ब्लॉक के भरांडी गांव के ग्रीन पार्क स्टेडियम में गत एक माह से चल रहे चैंपियन ट्रॉफी -21 क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार को संपन हुए । जिसमें फें्रडस-11 धरेच ने फाईनल में जेएमडी मुंडाघाट को फाईनल में पराजित करके ट्रॉफी अपने नाम कर दी । हिप्र राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक केश्व चौहान ने इस मौके पर बतौर अतिथि शिरकत की । उन्होने विजेता और उप विजेता को पुरस्कार वितरित किए । उन्होने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से युवाओं में आत्मविश्वास व नेतृत्व की भावना उत्पन्न होती है जो उनके जीवन लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है ।
खेल आयोजक विश्वबंधु जोशी ने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों की 57 टीमों ने भाग लिया था । कहा कि जेएमडी मुंडाघाट ने फाईनल मुकाबले की शुरूआत बैटिंग से की गई जिसमें टीम द्वारा 10 ओवर में 101 रन बनाए गए । इसी प्रकार फ्रेंडस -11 धरेच ने 6 विकेट से जेएमडी टीम का पराजित किया गया । मेन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जेएमडी मुडाघाट के मेधावी खिलाड़ी राहुल को दिया गया ।
इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत भरांडी मोहिन्द्र शर्मा और प्रधान ग्राम पंचायत कोटी रमेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।










