हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के एनआईटी हमीरपुर में अंतिम वर्ष के एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में रात के समय पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार देर रात को हिमगिरी हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर फंदा लगाने की घटना का सुबह पता लगते ही एनआईटी में सनसनी फैल गई है। मृतक छात्र आयंश शर्मा उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था और एनआईटी से डुअल डिग्री कोर्स कर रहा था। सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी। अभी तक मृतक युवक के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मामले में पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। बताया जा रहा है कि छात्र पढ़ाई में भी अच्छा था और कुछ महीने बाद वह अपनी डिग्री पूरी करने वाला था।
एनआईटी हमीरपुर के रजिस्टार प्रो. अर्चना ननोटी ने छात्र की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि छात्र के इस तरह के कदम से पूरे संस्थान में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि छात्र की मौत का पता चलते ही सुबह पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दी है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। छात्र के इस कदम से उसके साथ पढ़ने वाले सहपाठी भी सहमे हुए हैं। एनआईटी का छात्र रविवार रात को हॉस्टल के कमरे में अकेला ही था और रात को ही पंखे से फंदा लगा लिया। हालांकि, छात्र ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। मौत के कारण पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे। पुलिस मामले में छानबीन की जा रही है।
मामले में पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इस सुसाइड नोट में मौत के लिए किसी को जिम्मेवार नहीं ठहराया गया है। बरेली निवासी मृतक आयंश शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग से डुअल डिग्री डिग्री कोर्स कर रहा था। प्रारंभिक साक्ष्यों के अनुसार मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सुसाइड नोट और अन्य सबूतों की फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इस सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। लिखावट के नमूने को जांचा जाएगा। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि छात्र की मौत के लिए कोई जिम्मेवार न माना जाए। जिंदगी से दुखी होने का जिक्र इसमें किया गया है। फोरेसिंक टीम ने मौके पर सबूत जुटाए हैं।