अर्की
हिमाचल में पहली बार ऐसा हुआ है कि पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई हो। FIR पुलिस थाना अर्की के पुलिस कर्मियों पर दर्ज हुई है। बताया जा रहा है अर्की पुलिस थाना में 9 मार्च 10मार्च 2022 को जो हिस्सा हुई थी उसे पर दो साल बाद अब एफआईआर की गई है। शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार अर्की निवासी ने यह प्राथमिकी 156-3 के अन्तर्गत करवाई है।
एफआईआर संख्या0038-2024 में शिकायतकर्ता ने इससे पहले अर्की न्यायालय , फिर माननीय उच्च न्यायालय में उसके साथा पुलिस थाना अर्की में मारपीट और गंभीर चोटें लगने बारे न्याय की गुहार लगाई थी।
आरोपी पुलिसकर्मियों पर फिलहाल धारा325.504,506. और 34 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और इस मामले में अन्वेषण के लिए पुलिस अधिक्षक दाडंलाघाट संदीप शर्मा को दायित्व सीजेएम सोलन द्वारा 22 अप्रैल 2024 को दिया गया हैँ, उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस थाना अर्की में तैनात भूतपूर्व एसएचओ राम लाल, मुख्य आरक्षी चुनी लाल और आरक्षी प्रदीप पर यह प्राथमिकी दर्ज हुई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वे माननीय उच्च न्यायालय और सीजेएम कोर्ट सोलन के न्यायाधिशों का धन्यवाद करते हैं।