शिमला, 16 जून
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर स्थानीय माकपा विधायक राकेश सिंघा और उनके समर्थकों ने ठियाेग हाटकाेटी हाईवे पर बुधवार को जाम लगा दिया था। पुलिस ने जाम लगाने पर विधायक राकेश सिंघा सहित अन्य प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध थाना ठियोग में आईपीसी की धारा 143, 341 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के एएसआई राकेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि बीते 15 जून काे जब वह अपने कर्मचारियों के साथ नंगल देवी के पास गश्त/कानून व्यवस्था की ड्यूटी पर थे, ताे उसी समय ठियोग के विधायक राकेश सिंघा के नेतृत्व में 50 से 60 लोगों ने लगभग 1 घंटे 5 मिनट तक सड़क जाम कर दिया।
वे जल शक्ति विभाग के खिलाफ पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इससे दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रुक गई, जिससे आम जनता की आवाजाही में बाधा आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।