सोलन, 19 अप्रैल : विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर कसौली में जाबली के नजदीक ओल्ड रेलवे क्रॉसिंग सनवारा के पास, गाई घाट के जंगल में आग लग गई। आग की चपेट में आने से चीड़ का एक विशालकाय वृक्ष जलकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इसके चलते शिमला से कालका जा रही पार्सल डाउन ट्रेन को पीछे ही रोकना पड़ा।
आग की सूचना मिलते ही परवाणु से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। वन विभाग व अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद रेलवे ट्रैक से पेड़ को हटाकर रेलवे रेल यातायात को सुचारु किया गया। रेल यातायात को सुचारु किया गया। दमकल अधिकारी भगत राम ने बताया कि कसौली के जाबली में गाई घाट के जंगल में आज बाद दोपहर आग लग गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है।