शिमला, 16 दिसंबर
जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के तहत चिडग़ांव के निचली दियुति में भीषण आग से दो मकान पूरी तरह राख हो गए। तीन मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है।
इस अग्निकांड में एक दर्जन के करीब मवेशी जिंदा जल गए। स्थानीय लोगों व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाकर गांव को खाक होने से बचाया। आग की जद में आए मकानों तक वाहन योग्य सड़क नहीं होने की वजह से दमकल कर्मियों को लंबी पाइप बिछानी पड़ी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक निचली दियुति स्थित सालपुर पुत्र बेसरू का 8 कमरों और तवार मणि पत्नी लायक राम के 5 कमरों का दो मंजिला मकान पूरी तरह जल गया। आग लगभग रात 12 बजे लगी वहीं परिवार वालों ने भागकर अपनी जान बचाई। आगजनी में 5 गाय, 2 बछड़े, 3 बकरी और एक भेड़ जिंदा जल गए।प्रशासन ने मौके पर जाकर प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की है। दोनों मकान लकड़ी के बने हुए थे।इस घटना में पीड़ित परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवारों को फौरी राहत दी गई है और गांव में उनके रहने का इंतज़ाम किया गया है।
डीएसपी चमन कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में किसी व्यक्ति के झुलसने की रिपोर्ट नहीं है।










