कुल्लू : जिला कुल्लू की खराहल घाटी के बारीतुनी गांव में शाम के समय एक मकान में आग लग गई। यह मकान 2 भाइयों का था और इस घटना में उनका लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बबलू और आदिनाथ 2 भाइयों के मकान में शाम के करीब 6 बजे आग लग गई। आग के कारण घर के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को भी नुक्सान का आकलन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी प्रभावित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह का कहना है कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से लगी है। उधर, कुल्लू पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है।