उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत मंगलौर में गांव शल्याउड़ी में देर रात 2 मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस घटना में लगन कुमार पुत्र बीरबल राम को लगभग 4 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। ग्राम पंचायत मंगलौर के प्रधान लवली ठाकुर ने बताया कि सोमवार देर रात अचानक उपरोक्त व्यक्ति के मकान में आग लग जाने से मकान के ऊपरी मंजिल में बने 3 कमरों के साथ उनमें रखा सामान भी जल कर राख हो गया। बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय घर पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। घर के सभी सदस्य किसी विवाह समारोह में शिरकत करने गए हुए थे।
ग्रामीणों को आग लगने की खबर मिली तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना दमकल विभाग व पुलिस विभाग को दी। अग्निकांड के कारण करीब 3 लाख का नुकसान सहित लगभग 80 हजार का सामान जल कर राख हो गया है। उधर, डीएसपी चारु शर्मा ने बताया कि देर रात अग्निकांड की घटना हुई है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।