चम्बा
जिला चम्बा में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया है । तीसा तहसील के कड़तोश गांव में एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति और उसके तीन मौसम बच्चे जिंदा जल गए। तीनों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। बच्चों की माँ आग में बुरी तरह से झुलस गई है। ये भीषण अग्निकांड मंगलवार अल सुबह हुआ, जब पूरा परिवार सो रहा था।
मृतकों में 25 वर्षीय रफी मोहम्मद और उसकी छह वर्षीय बेटी जैतून और दो वर्षीय जुलखा एवं चार वर्षीय बेटा समीर शामिल है। इन चारों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही तीसा पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
चम्बा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि आगजनी की घटना मंगलवार तड़के तीन बजे हुई और मकान जलकर राख हो गया। जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुचंकर हालात का जायजा ले रहे हैं। आगजनी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
चम्बा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस भयानक हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।