सोलन / कसौली:
* काफी समय से बन्द था भवन,स्थानीय लोगों ने किया आग बुझाने का प्रयास *
मंगलवार को जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत गुलहाड़ी में एक पुराने भवन में आग लगने की घटना सामने आई है। भवन करीब 100 साल पुराना बताया जा रहा है। आग इतनी भंयकर थी कि पूरा भवन जलकर राख हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया, हालांकि स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रवास किया, आग ज्यादा लगी होने के कारण भवन जलकर राख हो गया।
वहीं अग्निशमन विभाग सोलन के फायर ऑफिसर कमलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें करीब 11:30 बजे फ़ोन के माध्यम से आग लगने का पता चला,उन्होंने बताया कि धर्मपुर के साथ लगती ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी में पुराने भवन में आग लगी है। सूचना मिलते ही मौक़े पर टीम को भेज दिया गया था। आग से घर में रखी पूरी लकड़ी जलकर राख हो गई है, जिसमें करीब 75 हजार रुपए का नुकसान हो गया है।
बता दें कि जिला के पर्यटन नगरी कसौली के गुलहाड़ी में एक पुरानी बिल्डिंग में मंगलवार को आग लग गई,आग इतनी भंयकर थी कि आसमान में धुएं का गुबार फैल गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। आग लगने की सूचना बिल्डिंग के मालिक को भी दी गई। जानकारी मिली है कि भवन काफी समय से बंद पड़ा हुआ था।