शिमला जिला के ननखड़ी में बीती रात एक व्यक्ति ने आपसी विवाद में गोली चला दी। इसकी शिकायत ननखड़ी के बनौला गांव के मोहित कुमार ने पुलिस थाना में दी। पुलिस ने IPC की धारा 307 और धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में मोहित कुमार (23 साल) ने बताया कि वह सोमवार रात 10.30 बजे अपने सेब के बगीचे से प्रूनिंग करके घर लौट रहा था। इस दौरान उसी के गांव के हरपाल ने जान से मारने की नीयत से गोली चला दी, जो कि उसे नहीं लगी और बगल से गुजर गई।
पुलिस के अनुसार, गोली चलाने से पहले दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई। इस दौरान तीन-चार लोग साथ थे। यह बहस लड़ाई में तब्दील हो गई और हरपाल ने गोली चला दी। इनका आपस में लेन-देन बताया जा रहा है। रात में गोली की इस घटना से गांव के लोग दहशत में आ गए।