कोरोना महामारी के बीच शादी समारोह में नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए पहली FIR दर्ज हुई । जानकारी के अनुसार कुल्लू के ओल्ड मनाली में एक शादी के आयोजक पर मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ओल्ड मनाली में शादी समारोह के दौरान जब पुलिस ने पहले दस्तक दी तो उस समय सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा था। लेकिन पुलिस दल के वापस लौटने के बाद सारे नियमों को दरकिनार किया गया, जिसकी पुलिस को सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि सूत्रों से सूचना मिली कि पुलिस के जाते ही लोगों ने नियमों को दरकिनार किया। आयोजक ने उन्हें नहीं रोका, जिस पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने ओल्ड मनाली में शादी में लोगों की जान जोखिम में डालने वाले आयोजक हरिदास को गिरफ्तार किया है। आयोजक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 51 एनडीएम एक्ट में कार्रवाई अमल में लाई गई।