लाहौल
हिमाचल के लाहौल में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है,लेकिन यात्रा करते हुए सतर्कता बरतने एव सुरक्षित हो कर चलने की आवश्यकता है । अभी अभी सडक़ पर फिसलन से खंगसर मोड़ पर कुछ वाहन दुघर्टना ग्रस्त हो गये है वहीं मनाली लेह मार्ग फिलहाल बाधित है ।
इस मार्ग पर पुरी जानकारी के साथ ही सफर करे , राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन को सूचित एव निवेदन कर दिया गया है । इसलिए एहतियात बरतने की आवश्यकता है ।