शिमला 17 सितंबर । जिला के स्वास्थ्य खण्ड चिडगॉव के अन्तर्गत दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार के सिविल अस्पताल क्वार में मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डोडरा क्वार क्षे़त्र की पॉच पंचायतों के करीब 500 लोगों ने शिविर मे निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया । यह जानकारी देते हुए बीएमओ चिड़गांव डॉ0 रोहित धवन ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य शिविर में ऑख विशेषज्ञए शिशु रोग विशेषज्ञए स्त्री रोग विशेषज्ञए कानए नाक गला रोग विशेषज्ञए मौजूद रहे।
गौरतलब है कि डोडरा क्वार क्षेत्र सर्दीयों के मौसम में अधिक वर्फवारी होने के कारण 5-6 महीने में संम्पर्क मार्ग अवरूद्ध होने के कारण आम लोगो को इस तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहना पडता है। डॉ0 धवन ने बतााय कि उपरोक्त परिस्थीतियों को मध्यनजर रखते हुए यह शिविर स्वास्थ्य विभाग एंव मुख्यचिकित्सा अधिकारी शिमला डॉ0 राकेश प्रताप के सौजन्य व उचित दिशानिर्देश से आयोजित किया गया। बीएमओ ने कहा कि सिविल अस्पताल क्वार आयुष्मान आरोग्य शिविर पूर्णतय सफल रहा और इस प्रकार के शिविर आगामी दिनो मे स्वास्थ्य खण्ड चडगॉव के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित किए जाएगें, जिसमें लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाएं प्रदान की जाएगी । उन्होने चिडगॉव ने लोगो से अपील की है कि आगामी दिनों में आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।