हिमाचल प्रदेश वन विभाग(Forest department) में कार्यरत डीएफओ ( हेडक्वार्टर) मुंशी राम का बीएसएल जलाशय सुंदरनगर से शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हैरानी की बात यह है कि शौच करने गए हुए डीएफओ का इस प्रकार से शव बरामद होने से कारणों को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार डीएफओ (Divisonal Forest Officer) मुंशीराम (56) पुत्र दीपू राम निवासी लुहाखर तहसील बल्ह सरकारी गाड़ी में सवार होकर शुक्रवार सुबह शिमला होते हुए सोलन जा रहे थे।
इसी दौरान जब गाड़ी सुंदरनगर बस स्टैंड के समीप पहुंची तो उन्होंने गाड़ी चालक को गाड़ी रोककर शौच करने के लिए कहा। लेकिन काफी देर तक जब मुंशीराम शौच कर के वापिस नहीं आए तो गाड़ी चालक ने उन्हें यहां-वहां ढूंढा। लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चला।
सुबह करीब 8 बजे के आसपास स्थानीय लोगों द्वारा बीएसएल जलाशय में एक शव तैरता हुआ देखा तो मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी। मौके से शव को जलाशय से बाहर निकाला गया। शव की पहचान डीएफओ( हेडक्वार्टर) मुंशी राम के रूप में हुई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है। साथ ही गाड़ी चालक के बयान दर्ज कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
उधर मामले पर एसडीएम धर्मेश रमौत्रा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, मामले की जांच की जा रही है।