कुल्लू
लाहुल स्पीति मे पहली बार आयोजित होगी 7 साइड मिनी फुटबाल प्रतियोगिता l आयोजक सोनम ने बताया कि फुटबॉल विश्व के प्रसिद्ध खेल में से एक है जिसे अब शीतमरूस्थल लाहुल स्पीति मे भी आयोजित किया जा रहा है l
इस टूर्नामेंट के लिए टीम की रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी हैं l
इसमे 18 टीम भाग ले सकेंगे और लीग टूर्नामेंट होगी l
ठंड के मौसम में 10,000 फ़ीट पर यह आयोजन रोमांच भरा रहेगा lफुटबॉल टूर्नामेंट के लिए 7018269381 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं l