सराज के भुलाह नाला के समीप वन विभाग के कर्मियों ने देवदार के 32 स्लीपरों से लदी एक जीप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। वन खंड अधिकारी हेम सिंह ठाकुर ने बताया कि शनिवार देर रात गुप्त सूचना मिली कि करसोग की ओर से एक जीप में देवदार की लकड़ी की तस्करी की जा रही है। इसके बाद विभाग की टीम ने भुलाह नाला के समीप नाका लगा दिया और रात करीब अढ़ाई बजे एक जीप को जांच लिए रोका। जब जीप की तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से रखे 32 स्लीपर देवदार के बरामद किए गए, जिनकी कीमत 1,77,410 रुपए बनती है।
पुलिस थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने जीप व लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। वहीं लकड़ी की तस्करी में शामिल जीप चालक टेक चंद व धर्म पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी चुराग करसोग से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएफओ नाचन तीर्थराज धीमान ने अवैध लकड़ी तस्करी के मामले की पुष्टि की है।