सर्वसम्मति से प्रधान बिमला वर्मा और सचिव बनी विद्या
शिमला 10 दिंसंबर । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पीरन पंचायत के दस स्वयं सहायता समूहों के ग्राम संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है । चुनाव प्रक्रिया का संचालन क्योंथल क्लस्टर प्रमुख गीता ठाकुर की देखरेख में संपन हुआ । जिसमें बिमला वर्मा को सर्वसम्मति से ग्राम संगठन का प्रधान चुना गया है । जबकि अनिता ठाकुर को उप प्रधान, विद्या देवी चैहान को सचिव, वीना देवी को सह सचिव, आशा शर्मा को कोषाध्यक्ष तथा कांता शर्मा को सलाहकार बनाया गया है ।
बिमला वर्मा ने बताया कि वह अपने दायित्व को जिम्मेवारी के साथ निभाएंगी तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बनाने के लिए प्रयासरत रहेगी । उन्होने बताया कि यह गौरव का विषय है कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ग्रामीण महिलाएं रूढ़ीवादिता की दिवारों से बाहर निकलकर समाज की मुख्य धारा से जुड. रही है तथा स्वावलंबी बनकर एक नया इतिहास रचने लगी है इसी कड़ी में इस संगठन की महिलाओं को उद्यमिता के साथ जोड़ा जाएगा ताकि महिलाएं स्वाबलंबी बनकर अपने परिवार को अच्छे से भरण पोषण कर सके ।
क्लस्टर प्रमुख गीता ठाकुर ने बिमला वर्मा को एकता महिला ग्राम संगठन का प्रधान बनने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिमला वर्मा के नेतृत्व में पीरन ग्राम संगठन में महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा