ईशान को अनुशासन प्रभारी और अंशुल को बनाया स्कूल कैप्टन
शिमला 20 अप्रैल । राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग मंें शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थी परिषद संगठन (एससीए)का चयन किया गया है । प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने बताया कि विद्यालय की संगठनात्मक गतिविधियों के सुचारु रूप से संचालन व विद्यालय मंे अनुशासन इत्यादि बनाए रखने के उदेश्य से विद्यार्थी परिषद संगठन का गठन किया गया है जिसमंे 12वीं कक्षा के ईशान को स्कूल मे पूर्णतया अनुशासन बनाए रखने का प्रभारी बनाया गया है । जबकि अंशुल जगटा को स्कूल कैप्टन, आदर्श चंदेल को हैड बॉय, तेजस्वी को हैड गर्ल, अर्पित व आकांक्षा को स्पोर्ट्स कैप्टन, गरिमा व निशांत को कल्चर कैप्टन, नर्मता व अंशुल वर्मा को एन0एस0एस0 का कैप्टन बनाया गया है । इस के अतिरिक्त मयंक, सूर्यांश व सक्षम को स्कूल की प्रार्थना सभा को सुचारु रूप से चलाने के लिए एवं अच्छे रखरखाव के लिए उपकरण एवं अन्य सयंत्र का कैप्टन चुना गया है । प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों मे प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से स्कूल के छात्र छात्राओं को चार सदनो मे विभाजित किया गया 1 इस मौके पर उन्होने सदनो के महत्व का उदेश्य बारे विद्यार्थियों को जानकारी दी और सभी सदनों से विद्यालय की विकास गतिविधियों में अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील की । इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक व छात्र तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहें ।
चियोग विद्यालय में नई विद्यार्थी परिषद संगठन(एससीए) का गठन

Leave a comment
Leave a comment