पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा ने टिकट मिलने से पहले ही चुनावी ताल ठोंकते हुए नामांकन का एलान कर दिया है। उन्होंने अर्की कल्याण संस्था की बैठक में कहा कि वह आठ अक्तूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी की सेवा की है और करता रहूंगा। मुझे पार्टी पर पूरा भरोसा है कि टिकट मुझे ही मिलेगा। गोविंद राम शर्मा ने आरोप लगाया कि 2017 के चुनाव में ऐसे पूर्व प्रत्याशी को टिकट दिया गया, जिसे कोई जानता तक नहीं था और उस प्रत्याशी के लिए हमने दिन-रात काम किया। उसी पूर्व प्रत्याशी ने हमारी जड़ें काट दीं। उन्होंने कहा कि अगर सेवा करने की भावना हो तो वह जमीन स्तर से की जाती है। जो अपने से बड़ों का आदर करता है उसे कहीं भी कोई कमी नहीं रहती। उन्होंने सभा में कार्यकर्ताओं की अनदेखी के आरोप लगाए।
दाड़ला में अर्की कल्याण संस्था के तत्वावधान में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर सिंह ठाकुर, कर्मचारी नेता सुरेंद्र ठाकुर, महिला नेता आशा परिहार, परमिंदर ठाकुर, बालकराम शर्मा, अमर नाथ कौशल, जीत राम ठाकुर सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की गई। कोर ग्रुप की बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि 2017 में टिकट पाने वाले प्रत्याशी को ही चेयरमैन और पार्टी में उपाध्यक्ष तक बना दिया गया। गोविंद ने दावा किया कि उन्होंने 10 वर्ष के विधायक काल में अर्की का अथाह विकास किया है। जिसका उन्हें उपचुनाव में लाभ मिलेगा।