प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप, लोगों की आवाज को किया बुलंद
हमीरपुर 18 फ़रवरी
प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिला में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है समाज के निर्धन वर्ग जिसे मजदूर श्रमिक दिहाड़ीदार वर्ग कहा जाता है सबसे ज्यादा मुसीबत उन्हें हो रही है और सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है सरकार इस वर्ग की समस्याओं का समाधान करें अन्यथा आने वाले दिनों में इस तरह के व्यवस्था परिवर्तन के गंभीर परिणाम सरकार को भुगतने होंगे यह बात सुजानपुर पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने मंगलवार को हमीरपुर में चल रहे भवन एवम अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यालय में पहुंच कर निरीक्षण कर लोगों कि समस्याओं को सुनने के बाद कहि उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ जिला के अन्य विधानसभा क्षेत्र के लोगों की लगातार शिकायत उनके पास आ रही थी कि इस कार्यालय में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है प्रातः 4:00 बजे लाइन में लगकर काम करवाने के लिए आना पड़ रहा है लेकिन काम नहीं हो रहे लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है जो सही बात नहीं है प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिला में ही यह हाल है तो प्रदेश के अन्य जिलों में प्रदेश की जनता का क्या हाल होगा पूर्व विधायक ने कहा कि एक श्रमिक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है श्रमिक मजबूत है तो प्रदेश मजबूत रहेगा लेकिन यहां कामगार कल्याण बोर्ड, हमीरपुर कार्यालय में श्रमिकों को धक्के खाने पड़ रहे हैं। स्टाफ की कमी, बुनियादी सुविधाएं न होना और श्रमिकों की लंबी कतारें लग रही हैं क्या इस तरह होगा हिमाचल का विकास होगा क्या सरकार का यही व्यवस्था परिवर्तन है उन्होंने कहा कि इस वर्ग की समस्याओं का समाधान सरकार ने नहीं किया तो यह लोग मजबूर होकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे उन्होंने कहा कि सरकार इस कार्यालय की तरफ अपना ध्यान आकर्षित करें लोगों की समस्याओं को समाधान करवाने में भूमिका निभाये अन्यथा आने वाले दिनों में इस वर्ग को आ रही समस्याओं के गंभीर परिणाम सागरकर को भुगतने होंगे। इसी मौके पर उन्होंने कहा की जैसे पहले ब्लॉक स्तर पर कार्यलय खोले गए ठीक उसी तरह फिर से उन कार्यलयों को खोला जाए ताकि लोगों की समस्याएं ब्लॉक स्तर पर ही निपट जाए।