जिला के रामपुर उपमण्डल में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां दुल्हन की विदाई के बाद घर लौट रहे उसके भाई की गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दुल्हन के भाई समेत चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल है। हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। जिस घर में एक दिन पहले शहनाई गूंज रही थी, वहां कोहराम मच गया।
कार (HP 06 B-3901) बुधवार सुबह सलूणी कैंची में अनियंत्रित हुई और करीब 300 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। कार को दुल्हन का भाई अविनाश चला रहा था। इसमें तीन युवतियों समेत पांच लोग सवार थे। हादसे में अविनाश समेत चार कार सवारों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक जख्मी है।
मृतकों में अविनाश (24) पुत्र देविंदर मांटा निवासी दयोथि, सुमन (22) पुत्र भाग चंद निवासी दरकाली, हिमानी (22) पुत्री दलीप सिंह निवासी दरकाली और संदीप (40) पुत्र चेत राम निवासी दरकाली शामिल हैं। जबकि शिवानी (22) पुत्री दलीप कुमार को घायल अवस्था में खनेरी अस्पताल भर्ती किया गया है।
दरअसल, मंगलवार शाम देवठी से बारात कलेड़ा गई थी। पांचों कार सवार आज सुबह शादी से घर लौट रहे थे कि बीच रास्ते में कार हादसे का शिकार हो गई।
रामपुर के एसएचओ ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।