राजकीय उच्च विद्यालय जुभाखड़ में सत्र 2022- 23 हेतु सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान श्रीमती बिन्ता देवी, एसएमसी सदस्य श्रीमती सीता देवी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्य अध्यापक चमन सिंह ठाकुर सहित सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकें प्रदान की। मुख्य अध्यापक ने नए सत्र में सभी का अभिनंदन किया तथा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति एकाग्र चित्त होने की प्रेरणा दी।
अंत में मुख्य अध्यापक ने सभी पधारे हुए सज्जनों का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया। इस मौके श्रीमती नीलम शर्मा, श्रीमती रेखा कुमारी, श्री ज्योति प्रकाश, श्री कृष्ण कुमार आदि भी उपस्थित रहे।