राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से पंजीकृत स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं होंगी शामिल
ऊना । जीवन है अनमोल अभियान के तहत विकास खण्ड ऊना की 15,000 महिलाओं का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत फ्री बीमा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इन बीमा योजनाओं की प्रथम वर्ष की प्रीमियम राशि 12 रूपए व 330 रूपए प्रदेश सरकार वहन करेगी। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आयु सीमा 18-70 वर्ष तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आयु सीमा 18-50 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के पंजीकरण के लिए 15 अप्रैल से 4 मई तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पंजीकृत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का बीमा किया जाएगा। इनका बीमा खण्ड स्तर पर बने क्मयूनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) करेंगे। प्रत्येक सीआरपी को प्रत्येक दिन का इनसेंटिव 500 रुपए भुगतान भी सरकार करेगी। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इन दोनों योजनाओं के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपए तक का बीमा लाभ मिलेगा।