अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी विश्वविद्यालय में नये छात्रों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी “आगाज – 2022” का आयोजन 16 और 17 नवम्बर को पूरी धूम-धाम के साथ किया गया।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ करने के पश्चात छात्रों ने नाटी, भांगड़ा, कत्थक नृत्य, बॉलीवुड डांस, क्लासिकल डांस, हरियाणवी डांस, पंजाबी डांस, लोक गायन, मिमिक्री एवं एकांकी जैसी रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर सभी को प्रभावित किया।
इस अवसर पर नये छात्रों के लिए कुछ विशेष प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिनके आधार पर सक्षम गोयल को मिस्टर फ्रेसर और यशस्वी वर्मा को मिस फ्रेसर के खिताब से नवाज गया। इनके अतिरिक्त अन्य श्रेणियों में मिस्टर पर्सनॅलिटी आर्यन, मिस पर्सनॅलिटी नेहा, मिस्टर टेलेन्ट प्रशान्त, मिस टेलेन्ट शालिनी, मिस्टर वेस्ट वाकर सौरभ, मिस वेस्ट वाकर किरन, मिस्टर वेस्ट ड्रेस्ड शुभम और मिस वेस्ट ड्रेस्ड महक को भी पुरस्कृत किया गया।
आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) शमीम अहमद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नए विद्यार्थिओं का अभिनंदन किया व विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि एसपी बद्दी श्री मोहित चावला जी (आईपीएस) ने भी सभी छात्रों को सफलता के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए जीवन में बेहतर इंसान बनने की सीख दी।