सोशल मीडिया पर एक युवक ने चैटिंग कर 21 वर्षीय युवती के साथ दोस्ती की और फिर दोनों में व्हाट्सएप व फेसबुक पर संवाद होने लगा। युवती का भरोसा जीतने के बाद आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया और बाद में एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया।
इतना ही नहीं पीड़िता के साथ वीडियो चैट से की गई बात को आरोपी वायरल कर रहा है। उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी है। यह मामला रामपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। किन्नौर की निचार निवासी पीड़िता ने पुलिस में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि इसी साल जनवरी महीने में एक एप्प के माध्यम से रामपुर के ज्यूरी निवासी अरूण के साथ उसकी दोस्ती हुई। अरूण ने उसके साथ शादी करने का वायदा किया और जून महीने में उसे मिलने बुलाया।
पीड़िता के मुताबिक ज्यूरी में 26 जून को वह उसे एक होटल में ले गया और उसकी सहमति के बिना जबदस्ती उसके साथ दुराचार किया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसके साथ वीडियो चैटिंग भी करता था और इसे वह उसके पीड़िता के निकट संबंधियों के मोबाइल पर वायरल कर रहा है। इसके अलावा अरूण की तरफ से जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
उधर, डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने रविवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं 366, 376 व 506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपित युवक को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।