राष्ट्रीय स्तर पर सराही गई रक्तदान और मानवीय सेवा की पहल
दिल्ली/चंडीगढ़/मोहाली/टोहाना
मानव सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में बीते एक दशक से निरंतर सक्रिय ‘फ्रेंड्स टू हेल्प’ राष्ट्रीय रक्तदान मुहिम ने समाज में निस्वार्थ सेवा की एक सशक्त पहचान स्थापित की है। वर्ष 2015 से संचालित यह मुहिम आज न केवल रक्तदान तक सीमित है, बल्कि संवेदनशील सामाजिक चेतना और मानवीय मूल्यों की प्रतीक बन चुकी है।
इस पुनीत कार्य को हाल ही में एक और महत्वपूर्ण सम्मान तब प्राप्त हुआ, जब बिहार विधानसभा के माननीय सदस्य श्री सुजीत कुमार जी ने संगठन की कार्यशैली, समर्पण और सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए एक औपचारिक प्रशंसा संदेश जारी किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ‘फ्रेंड्स टू हेल्प’ ज़रूरतमंद रोगियों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध हो रही है तथा समाज में सेवा, सहयोग और संवेदना की भावना को सुदृढ़ कर रही है।
माननीय विधायक ने यह भी उल्लेख किया कि वे स्वयं वर्ष 2020 से इस मानवीय अभियान से जुड़े हुए हैं और संगठन के कार्यों को नज़दीक से देखने का अवसर मिला है। उनके अनुसार, यह मुहिम असंख्य स्वयंसेवकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, जो बिना किसी स्वार्थ के मानवता की सेवा में समर्पित हैं। यह प्रशंसा संदेश विशेष रूप से ऐसे सभी कार्यकर्ताओं के मनोबल को प्रोत्साहित करने तथा भविष्य में हरसंभव सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से जारी किया गया है।
फ्रेंड्स टू हेल्प मिशन के संस्थापक एवं समाजसेवी एडवोकेट तनुज गोयल ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान संगठन के प्रत्येक स्वयंसेवक के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेरणादायी शब्द न केवल संगठन की जिम्मेदारी को और बढ़ाते हैं, बल्कि आने वाले समय में मानवता की सेवा को और व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी देते हैं।
आज ‘फ्रेंड्स टू हेल्प’ देशभर में मानवता, सेवा-भाव और रक्तदान के संदेश के साथ एक सशक्त सामाजिक आंदोलन के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है।










